आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन दी जानकारी
punjabkesari.in Saturday, Dec 18, 2021 - 07:12 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (पवन तनेजा, ऋणी): हरप्रीत सिंह सूदन जिला चुनाव अफसर कम डिप्टी कमिश्नर श्री मुक्तसर साहिब ने चुनावों की तैयारियों के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब होने वाले चुनावों के मद्देनजर जिला श्री मुक्तसर साहिब में पड़ते 4 विधानसभा हलकों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए कमर कस ली गई है। पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब में 4 विधानसभा हलकों लम्बी, गिद्दड़बाहा, मलोट और मुक्तसर में आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और अमन शान्ति तरीको साथ मुकम्मल करवाने के लिए भारतीय चुनाव कमीशन की हिदायतें अनुसार जिला प्रशासन श्री मुक्तसर साहिब की तरफ से जरुरी प्रबंध किए जा रहे हैं।
हरप्रीत सूदन ने आगे बताया कि चुनाव कमीशन की हिदायतें अनुसार अलग-अलग कमेटियां बनाकर उनके नोडल अफसर लगाए जा चुके हैं और इसलिए चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण भी दीं जा रही हैं। जिला चुनाव अफसर ने बताया कि चयन खर्च संबंधी वीडियो सरवीलैंस टीमें, अकाऊंटिंग टीमें को उनकी भूमिका बारे बारीकी के साथ जानकारी दी गई है। इसके अलावा शिकायत, ऐतराज, नई वोट बनाने आदि के लिए वोटर हेल्प लाईन नंबर 1950 बारे भी आम लोगों को जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आई.टी. के साथ संबंधित मोबाइल ऐपलीकेशनें जैसे कि सी. विजल आदि पर प्राप्त हुई शिकायत पर 100 मिनट के अंदर अंदर कार्रवाई करके निपटारा करने की व्यवस्था की गई है।
सूदन ने बताया कि चयन लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए पोस्टर, इश्तिहार, सोशल मीडिया पर प्रचार सामग्री आदि की प्री-सर्टीफिकेशन करवाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहब में पड़ते 4 विधानसभा हलकों में चुनाव निष्पक्ष और अमन सुरक्षा तरीको साथ मुकम्मल करवाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से चुनाव कर्मियों को पूर्ण तौर पर प्रशिक्षण दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here