DL बनवाते समय नेत्रदान, अंगदान की कर सकते हैं स्वैच्छिक घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 10:43 AM (IST)

चंडीगढ़  (ब्यूरो): केंद्र सरकार ने सैंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स 2018 में शोध कर ड्राइविंग लाइसैंस (डी.एल.) के एप्लीकेशन फार्म में नेत्रदान, अंगदान, टिश्यूदान की स्वैच्छिक घोषणा का विकल्प रख दिया है।  एक्ट के तहत ड्राइविंग लाइसैंस का आवेदन करते हुए हर व्यक्ति को फार्म 2 भरना होता है और केंद्र सरकार ने इसी फार्म के अंत में नेत्रदान, अंगदान, टिश्यूदान का विकल्प रखा है। इतना ही नहीं, अंगदान की इच्छा रखने वाले व्यक्ति की इच्छा उसके लाइसैंस पर भी दर्शाई जाएगी ताकि किसी दुखद हादसे के समय उनकी इच्छा पूरी की जा सके।  इंडियन रैडक्रास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व लोकसभा व राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद करते हुए कहा कि सैंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 2018 में इस शोध के बाद आने वाले वर्षों में लाखों लोगों की जिंदगी रोशन होगी, खुशियां आएंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News