बच्ची के पेट से डाक्टरों ने निकाला सांप जैसा गुच्छा

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 05:49 PM (IST)

लुधियाना: छह साल की बच्ची को भूख नहीं लगती थी, उसके माता-पिता इस बात से काफी परेशान थे। गांव दाद निवासी बच्ची का वजन भी इसके चलते कम होता जा रहा था। परेशान माता पिता बच्ची को जांच के लिए अनमोल अस्पताल में लेकर आए।

गुरजोत कौर का वजन मात्र १५ किलो के करीब ही रह गया था। अनमोल अस्पताल के सिविल सर्जन डाक्टर दलजीत सिंह ने बेटी का अल्ट्रासाउंड किया इसके बाद उन्हें बच्ची के पेट में कुछ गोले के आकार का नजर आया। इसके बाद उन्होंने बच्ची की इंडोस्कोपी करवाई। इसके बाद डाक्टर ने बताया कि बच्ची की पेट की छोटी आंत में जिगर के पास एक बालों का गुच्छा है।

इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ आप्रेशन करने का निर्णय लिया। पेट में एक चोटी बन गई थी जिसने सांप का आकार ले लिया था। आप्रेशन से डाक्टरों ने बच्ची के पेट से बालों की बनी हुई एक चोटी निकाली। बच्ची के अभिभावकों ने बताया कि बच्ची को बाल खाने की आदत थी जिसके चलते पेट में बालों का गुच्छा बन गया था। अब बच्ची का स्वास्थ्य ठीक है और उसे भूख भी लगना शुरू हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News