पुलिस को एक बार फिर से चकमा, अस्पताल से फरार हुआ हवालाती
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 08:25 PM (IST)

जालंधर (शौरी): थाना 6 की पुलिस द्वारा हवालाती को जैसे ही दोपहर के समय सिविल अस्पताल मैडीकल के लिए लाया गया तो हवालाती एक्सरे विभाग के पास भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला। उसके साथ थाने से आए ए.एस.आई. सतपाल ने साथी पुलिस जवानों के साथ उसे अस्पताल में काफी ढूंढा लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं चढ़ा। इसके कुछ देर बाद थाना 6 के एस.एच.ओ. कमलजीत सिंह भी पुलिस फोर्स लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, ताकि फरार हवालाती को ढूंढा जा सके। जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. कमलजीत सिंह ने बताया कि बस्ती शेख निवासी सोनू पुत्र राम प्रकाश के खिलाफ स्नैचिंग व चोरी के कई केस थानों में दर्ज हैं।
गौर हो कि इससे पहले ही सिविल अस्पताल से कई हवालाती व कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुके हैं। दरअसल सिविल अस्पताल में सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों की काफी भीड़ होती है और मैडीकल के दौरान पुलिस वालों को ओ.पी.डी. से लेकर लैबोरेटरी, एक्सरे विभाग, एमरजैंसी आदि स्थानों पर जाना पड़ता है। जिसके चलते काफी घंटे भी लग जाते है, इसी बात का लाभ उठाकर कुछ हवालाती व कैदी जहां से फरार हो जाते है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

बुधवार को जरूर करें ये खास उपाय, दुखों का होगा नाश और खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय