जालंधर में लूट : राह चलते दोधी को बनाया निशाना, घटना सी.सी.टी.वी. में कैद
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 06:15 PM (IST)

जालंधर: महानगर में क्राइम चरम पर पहुंच चुका है। आए दिन लूट-खसूट, चोरी डकैती, मर्डर जैसी घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक लूट का एक ताजा मामला आज सुबह सामने आया है, जिसमें लुटेरों ने एक दोधी को अपना निशाना बनाया है। दरअसल बाइक सवार तीन लुटेरों ने राह चलते एक दोधी को रोककर उसे मारपीट कर नकदी छीनने का मामला सामने आया है। उक्त घटना सुबह 5 बजे के करीब मोता सिंह नगर की बताई जा रही है, जब दोधी घर-घर जा कर दूध सप्लाई देने जा रहा था। लुटेरों ने दोधी को मुख्य सड़क पर रोक लिया तथा उससे मारपीट कर उसके पास मौजूद नकदी छीन फरार हो गए। घटना सी.सी.टी.वी. फुटेज में कैद हो गई है तथा लुटेरों को लेकर तलाश जारी है।
सी.सी.टी.वी. में लुटेरे सरेआम आते दिखाई दे रहे हैं और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार होते दिख रहे हैं। जब दोधी ने उनका विरोध करना चाहा तो उस पर तेजधार हथियारों से हमला भी किया गया तथा मारपीट कर मौके से फरार हो गए।