दिनदहाड़े Ludhiana में 1 लाख का कुत्ता चोरी, दंग रह गया हर कोई

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 02:08 PM (IST)

लुधियाना : जिले में दिन दिहाड़े एक गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड का कुत्ता चोरी होने का मामला सामने आया है। थाना पी.ए.यू. की पुलिस ने पालतू कुत्ता चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  

जांच अधिकारी हवलदार बबनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट हार्वेस्टिंग इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPHET) के साइंटिस्ट संजीव कुमार त्यागी वासी एफ-ऋषि नगर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 6 अक्तूबर को उसका पालतू कुत्ता घर के बाहर घूम रहा था। इसी दौरान एक सिल्वर रंग के कार चालक ने उसके पालतू कुत्ते को उठाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उसे लेकर फरार हो गया।

जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले की जांच के बाद अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर कार चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। साइंटिस्ट संजीव  कुमार ने बताया कि उनके बेटा इस डॉग को दिल्ली से 65 हजार रुपए में खरीद कर लाया था। उस समय ये 6 दिन का था। इसके बाद उसने इसे अपने पत्नी को रिंग सेरेमनी में गिफ्ट कर दिया था। अब इसकी कीमत 1 लाख के करीब हो गई है। संजीव कुमार ने बताया कि उनका कुत्ता 6 अक्तूबर को जीएसटी भवन के बाहर टहल रहा था।

जब वही वाहस नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। काफी समय तक ढूंढने पर भी जब वही नहीं मिला तो पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। इस दौरान देखा कि एक होंडा डब्ल्यूआर-वी कार उनके पालतु कुत्तों को खाने का लालच देकर कार की पिछली सीट पर बैठाकर ले गए। परिवार वालों को ये भी शक है कि, वह कार कुत्ते उठाने वालों की है। क्योंकि डीएमसी अस्पताल के नजदीक तक इसे देखा गया है। सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि,  कुत्ते उठाने वाले कार में बैठे व्यक्ति ने नीली शर्ट पहनी है। यही नहीं इस कार में की हेडलाइट जलाई गई थी जिस कारण नंबर कैमरों में साफ नजर नहीं आ रहा है। संजीव कुमार का कहना है कि, उनके पालतु कुत्ते के चोरी होने से उनके परिवार का बुरा हाल है। उन्हें अपने पालतु कुत्ते सो काफी लगाव था। वहीं पुलिस का कहना है कि, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही कुत्ते को ढूंढ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, कुत्ते के गले में पट्टा नहीं था शायद इसलिए उसे उठा लिया गया होगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News