Double Murder से दहल उठा पंजाब, Couple का बेरहमी से क+त्ल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 09:33 AM (IST)

बठिंडा: बठिंडा के रामपुरा फूल कस्बे के नजदीक गांव बदियाला के खेतों में रहते पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई।  जानकारी के अनुसार मृतक बदियाला गांव से चाउके रोड पर खेतों में रहता था। मृतकों की पहचान ग्यास सिंह ( 66),  पत्नी अमरजीत कौर (62) के रूप में हुई है।

PunjabKesari

इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.पी.डी. नरिंदर सिंह ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब पति-पत्नी के बेटे ने नई दिल्ली से बार-बार फोन किया लेकिन फोन नहीं उठाया। फिर उसने गांव में फोन किया तो लोग जब उनके घर पहुंचे तो देखा कि पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। 

मौके पर थाना रामपुरा पुलिस व सी.आई.ए. स्टाफ की टीमें पहुंचीं, जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सहारा जन सेवा रामपुरा फूल के अध्यक्ष संदीप वर्मा ने पति-पत्नी के शवों को सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News