जाखड़ को भाजपा में मिली ये कुर्सी तो कांग्रेस में से बड़े नेता करेंगे BJP Join
punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 09:43 AM (IST)

लुधियाना(मुल्लांपुरी): पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद अब पंजाब में एक दर्जन के लगभग बड़ी कतार के नेता भाजपा में शामिल होने के इच्छुक बताए जा रहे हैं। इनमें से 3 नेता सुनील जाखड़ के अति करीबी हैं। चाहे चुनाव के दौरान दर्जन के लगभग अकाली दल और कांग्रेस में से बड़े कद के नेता भाजपा में शामिल हो गए थे लेकिन अब तक उनको भाजपा ने ‘सुच्चे मुंह’ रखा हुआ है और उन्हें चेयरमैनी, सदस्यता या डायरैक्टर पदों पर नहीं बिठाया।
यहां तक कि कैप्टन अमरेंद्र द्वारा कांग्रेस छोडऩे के बाद यह शोर मचा था कि भाजपा में जाने पर उनको गवर्नर बनाया जा रहा है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। 4-5 ऐसे सिख चेहरे हैं जो लंबे समय से भाजपा में हैं। उनके हाथ अब तक कुछ नहीं लगा लेकिन उनकी सरकार-दरबार और दिल्ली में पहुंच जरूर बताई जा रही है। शायद इसी कारण अब कांग्रेसी नेता अपनी पहुंच और सरकार-दरबार में बातचीत बढ़ाने के लिए आ रहे हों। सूत्रों ने बड़ा अंदेशा जताया है कि सुनील जाखड़ को भाजपा राज्यसभा मैंबर की कुर्सी दे सकती है। यदि ऐसा हो गया तो फिर कई नेता भाजपा का दामन थामने से पीछे नहीं हटेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

बड़ी लापरवाही: अस्पताल से दो दिन के नवजात को उठा ले गया कुत्ता, नोंच-नोंच कर मार डाला

सुलतानपुर: शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए जा रही मिनी बस खड्डे में पलटी, चालक समेत दो की मौत... 9 घायल

आज का राशिफल 29 जून, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा