विदेशों में फंसे पंजाबियों के लिए फरिश्ता बने डॉ ओबरॉय, कठिन समय में कर रहे मदद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 02:31 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में बहुत पंजाबी विदेशों में फंसे हुए हैं, जहाँ काम न होने के कारण वह दो वक्त की रोटी तक को तरस रहे हैं। हर एक का भला ट्रस्ट की तरफ से इन पंजाबियों की वतन वापसी का बीड़ा उठाया है। इस संबंधी जानकारी देते ट्रस्ट के प्रमुख डा. ऐस्स.पी. सिंह ओबराए ने बताया कि कोरोना संकट कारण दुबई में कई कंपनिया बंद हो चुकी हैं और कंपनी मालिक फ़रार हो चुके, जिस कारण लोगों को वेतन नहीं  मिल रहे और वह सड़क पर आ गए हैं। उन्होंने बताया कि वहां बहुत सी पीडित लोगों ने हमारे के साथ संपर्क किया और कहा कि हमारे पास न तो कुछ खाने को है और न ही टिकट के पैसे हैं, जिसके बाद ट्रस्ट की तरफ से जितना हो सका हम उन लोगों की मदद कर रहे हैं। 

इस को देखते हुए 4 जहाजों का इंतज़ाम किया गया। इनमें से पहला जहाज़ 7 जुलाई को 171 लोगों को लेकर चंडीगढ़ पहुँचा। दूसरा आज 174 लोगों को ले कर अमृतसर पहुँचा है। तीसरा 19 जुलाई को चंडीगढ़ पहुंचेगा और इस के बाद चौथा जहाज़ 25 तारीख को अमृतसर। उन्होंने कहा कि फलाईट तो सरकार की तरफ से भी शुरू की गई परन्तु कोई भी फ्लाइट बिना टिकट के पैसों से नहीं है इसलिए हमारे की तरफ से इनका इंतज़ाम किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News