डॉ. SP सिंह ओबराए ने पंजाब से दुबई के लिए अकेली भरी उड़ान, सांझा किया अपना शानदार पल
punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 02:36 PM (IST)

गुरदसापुर: संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई.) में भारतीय प्रवासी सुरिंदर पाल सिंह ओबराए (एस.पी. ) पंजाब से दुबई के लिए अकेले उड़ान भरने वाले पहले यात्री बन गए हैं। सुरिंदर पाल सिंह ओबराए समाज में एक व्यापारी और समाज सेवीं के तौर पर काम करते हैं और उनके पास यू.ए.ई. का 10 साल का गोल्डन वीज़ा है।
बुधवार को वह एयर इंडिया (AI929) फ्लाइट के जरिए पंजाब से दुबई के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि ओबराए कल गुरदासपुर में एक पैथोलॉजी प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए ज़मीन की जांच करने पहुंचे थे, आधी रात को (AI 929) फ्लाइट पकड़ने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे। अपना तजुर्बा सांझा करते हुए सुरिन्दर पाल सिंह ओबराए ने कहा कि फ्लाइट में मेरा समय बहुत शानदार बीता। यह तजुर्बा मुझे सारी उम्र याद रहेगा और मैंने इसके लिए सिर्फ़ 740 दिरहम मतलब 14,800 रुपए का भुगतान किया। उन्होंने कहा कि मैं जहाज़ में अकेला था और चल फिर कर जहाज़ की लंबाई नाप रहा था।
इस दौरान पायलट ने सुरिन्दर पाल सिंह को बधाई दी और उनके साथ कई सैल्फियां ली। इसके बाद दुबई के अंतरराशटरी हवाई अड्डे पहुंचने पर उन्होंने इन पलों को याद किया। उन्होंने बताया कि मैंने एयरपोर्ट पर RT PCR टैस्ट करवाया था। हवाई अड्डे पर कर्मचारियों ने मुझे अन्य यात्रियों के बारे पूछा और वह यह जान कर हैरान थे कि मैं फ्लाइट में अकेला था। एस.पी. ओबराए ने दुबई के गोल्डन वीज़ा धारकों के लिए शुरू की इमीग्रेशन प्रणाली की तारीफ की। उन्होंने बताया कि मेरे परिवार वाले और दोस्तों ने कहा था कि मुझे अकेले यात्रा करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी लेकिन मैंने अपने दस्तावेज़ साथ ले लिए जो दुबई में ज़रूरी थे और वह सभी वैध थे। उन्होंने कहा गोल्डन वीज़ा होने के बहुत लाभ हैं। गौरतलब है कि कोविड -19 के मामलों को देखते हुए दुबई ने 24 अप्रैल से भारत से दुबई की उड़ानें रद्द कर दीं थीं।