चालक ने ट्रक में ही फंदा लगा किया Suicide, सामने आई बड़ी वजह
punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 10:32 AM (IST)

अमृतसर (संजीव): लंबे समय से वेतन न मिलने पर ट्रक चालक गुलजारी लाल निवासी मुस्तफाबाद ने अपने ट्रक में ही फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। गुलजारी लाल करीब 8 वर्षों से ट्रक मालिक निर्मल निवासी पैरिस टाऊन बटाला रोड के पास काम कर रहा था और वेतन न मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान था।
मृतक अपने पीछे पत्नी व 2 बच्चे छोड़ गया है। थाना मोहकमपुरा की पुलिस ने गुलजारी लाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में ट्रक मालिक निर्मल के विरुद्ध केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव उसके परिवार वालों को सौंप दिया। थाना मोहकमपुरा के इंचार्ज इंस्पैक्टर सुखदेव सिंह का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।