पंजाब में Driving Test देने वाले हो जाएं Alert! संदन में मंत्री ने कही बड़ी बात..
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 11:03 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में विधायक अवतार सिंह जूनियर ने ड्राइविंग टेस्ट का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि होशियारपुर, जालंधर और फिल्लौर में ड्राइविंग टेस्ट सेंटरों में टेस्ट के दौरान पास प्रतिशत क्या है? उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि आर. टी. ओ. जालंधर का करीब 98 फीसदी और फिल्लौर में पिछले 6 महीने में जितने ड्राईविंग टैस्ट दिए गए, उतने ही पास हो गए।
उन्होंने पूछा कि क्या परिवहन मंत्री इस परीक्षण में कोई संशोधन करेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्लौर में तो जो लोग गाड़ी चलाना नहीं जानते, उन्हें भी 15 हजार रुपए में लाइसेंस दे दिया जाता है और सी.सी. टी.वीं. कैमरे बंद कर दिए जाते हैं। इसके अलावा जालंधर में चलने वाले ई-रिक्शा के लिए भी आर.सी. पासिंग और इंशोरेंस चाहिए क्योंकि अधिकतर शहरों में हादसे ई-रिक्शा कारण होते हैं।
इसके लिए सरकार क्या व्यवस्था करेगी? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अगर यह सच है कि पैसे लेकर ड्राइविंग लाइसेंस दिए जा रहे हैं तो इसकी पूरी जांच की जाएगी और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली कंपनी को Black List में डाल दिया गया है और अब हम अपने तौर पर ही डी.एल. और आर.सी छाप रहे हैं। अगर कोई अधिकारी कैमरा बंद करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी और उसे निलंबित कर दिया जाएगा।