Indo Pak बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ, BSF ने फायरिंग कर दागे बम
punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 12:05 PM (IST)

फिरोजपुर ( कुमार): फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से गत देर रात्रि भारतीय सीमा में ड्रोन दाखिल होता देखा गया, जिस पर बीएसएफ के जवानों द्वारा फायरिंग की गई और इलू बम चलाए गए।
बताया जाता है कि गत रात्रि देख फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर की बीओपी जोगिंदर के एरिया में रात करीब पौने 10 बजे पाकिस्तान की ओर से बटालियन 182 बटालियन के ड्यूटी पर तैनात जवानों ने भारत की और आता ड्रोन देखा जिसे गिराने के लिए ड्रोन पर फायरिंग की गई और ईलू बम चलाए गए, जिस कारण थोड़ी देर बाद यह ड्रोन लापता हो गया।
बीओपी जोगिंदर के एरिया में बीएसएफ और पंजाब पुलिस की ओर से ज्वाइंट सर्च अभियान चलाया जा रहा है और पता लगाया जा रहा है कि कहीं यह ड्रोन भारतीय सीमा में नशीले पदार्थों या हथियारों की खेप तो गिरा कर नहीं गए ? समाचार लिखे जाने तक बीएसएफ और पंजाब पुलिस का तलाशी अभियान जारी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO
