नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, एक बार फिर भारतीय क्षेत्र में ड्रोन ने दी दस्तक

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 12:36 PM (IST)

तरनतारन : पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय इलाके में दस्तक देने के मामले नहीं रुक रहे हैं। इसका ताजा मिसाल गत रात देखने को फिर मिली जब पाकिस्तानी ड्रोन ने जिले के अंतर्गत आती सरहद को पार करते हुए भारतीय इलाके में दस्तक दे दी। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अधीन आती भारत-पाकिस्तान सरहद के सैक्टर अमरकोट में बी.ओ.पी. वां तारा सिंह के पिल्लर नंबर 141/19 के माध्यम से बीती रात करीब 1 बजे पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में दस्तक दी। सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. की 103 बटालियन के जवान ड्रोन की आवाज सुनते ही सतर्क हो गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि थाना खालड़ा की पुलिस व बी.एस.एफ. द्वारा संदिग्ध क्षेत्रों को सील करते हुए तलाशी अभियान चलाया गया, परंतु कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News