भारत-पाक सरहद पर फिर घुसा ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर भगाया
punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 09:00 AM (IST)

अजनाला(गुरजंट): पुलिस जिला अमृतसर देहाती के थाना अजनाला अधीन आती भारत-पाक सरहद की बी.ओ.पी. डोगर में गत रात 12 बजे भारत-पाक सरहद पर बी.एस.एफ. के जवानों को ड्रोन की हलचल सुनाई दी जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बी.एस.एफ. के जवानों ने ड्रोन की तरफ फायरिंग की, जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया।
ड्रोन की इस घटना के बाद बी.एस.एफ. के जवानों और पुलिस अधिकारियों द्वारा दिन चढ़ते ही क्षेत्र की सर्च की गई लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।