नशा तस्कर को भेजा जेल
punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2017 - 10:17 AM (IST)

अबोहर(भारद्वाज): थाना खुइयांसरवर की पुलिस पार्टी द्वरा गांव दौलतपुरा में इकबाल सिंह पुत्र जीत सिंह वासी दलमीरखेड़ा से 790 नशीली गोलियां बरामद हुईं थी। आरोपी के खिलाफ थाना खुइयांसरवर में मामला दर्ज किया गया है।
इसके बाद न्यायिक दंडाधिकारी जसबीर की अदालत में सहायक सब-इंस्पैक्टर मुखत्यार सिंह व हवलदार कृष्ण लाल ने आरोपी को पेश किया, जहां अदालत ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। आज उसे दोबारा अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।