नशा तस्कर और चिट्टा बेचने वाले आपस में भिड़े, लहराए हथियार, चली तलवारें
punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 12:45 PM (IST)

जालंधर: पुलिस द्वारा नशे पर लगाम लगाने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है लेकिन फिर भी नशा अपने चरमसीमा पर है। आए दिन नशे में टल्ली लड़के-लड़कियो, व नशे में धुत पुलिस कर्मियों की वीडियो वायरल हो रही है। फिर भी पुलिस प्रशासन आंखें मूंद कर काम कर रहा है। अगर पुलिस की नशे के खिलाफ कोई शिकायत की भी जाती है तो खाली खानापूर्ति स्तर कार्रवाई होती है जिससे इन नशा करने वाले के हौसले बुलंद रहते हैं।
ऐसा ही एक मामला जालंधर सैंट्रल हलके से सामने आया है जहां नशा तस्कर और चिट्टा बेचने वाले आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुई। इस दौरान तलवारे चली और हथियार भी लहराए गए। जानकारी के अनुसार एक-दूसरे पर हमले दौरान कई युवक घायल हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई परंतु पुलिस द्वारा शिकायतें मिलने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। मौजूदा लोगों का कहना है कि एक युवक रेलवे लाइन के पास खड़ा चिट्टा बेच रहा था। इसी दौरान कुछ लोग आए। पैसों के लेन-देन के चलते दोनों गुटों में तकरारबाजी हुई और आपस में भिड़ गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here