फॉरच्यूनर में आए नशा तस्कर... मजदूरों को उठा ले गए, एक की लाश लौटी!

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 09:32 PM (IST)

तरनतारन  (रमन): दाना मंडी में मजदूरी कर रहे 3 युवकों की नशा तस्करों द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है, जिससे एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध में थाना वल्टोहा की पुलिस ने कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि मजदूरी कर रहे युवकों से हैरोइन की खेप छुपाने के बारे में पूछताछ की जा रही थी, जिसके बाद उनकी पिटाई की गई।

माड़ी नौ आबाद निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी पुत्र साधा सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह अलगों कोठी स्थित जरनैल सिंह की अनाज मंडी में में मजदूरी करता है और दीपक सिंह पुत्र बोहड़ सिंह निवासी खेमकरण और गुरलाल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी माड़ी नौ आबाद भी मेरे साथ मजदूरी करते हैं। गत रात्रि करीब 9 बजे जब वे तीनों आढ़त में मौजूद थे तो गुरसेवक सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी वाड़ा शेर सिंह, सतनाम सिंह उर्फ ​​मंगा पुत्र बूटा सिंह निवासी फतेहपुर, हरचंद सिंह उर्फ ​​बिल्ला निवासी बासरके, रणजीत सिंह उर्फ ​​राणा पुत्र पप्पू निवासी झंडा बंगा तहसील जीरा तथा 3 अन्य अज्ञात व्यक्ति ऑल्टो कार तथा फॉरच्यूनर गाड़ियों में दाना मंडी अलगो कोठी में आए।

उन्होंने हम तीनों को अपने पास बुलाया व कहा कि कल तुमने दाना मंडी अलगो कोठी में मंगा की हेरोइन छिपाई थी। हमें बताओ कि हेरोइन कहां छिपाई है, लेकिन नौजवानों ने हैरोइन के बारे में कोई जानकारी न होने का दावा किया गया। तब उक्त नशा तस्करों ने पिस्तौल से धमकाया तथा अनाज मंडी में दीपक के साथ मारपीट शुरू कर दी व तीनों को जबरदस्ती कार में डालकर गुरसेवक सिंह के घर गांव वाड़ा शेर सिंह ले गए, जहां उन्होंने तीनों से फिर पूछा कि 5 नवंबर को तुमने अनाज मंडी अलगो कोठी में मंगा की आई हैरोइन जहां छिपाई थी, हमें दे दो।

गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हमें हैरोइन के बारे में कुछ भी नहीं पता, जिसके बाद उक्त सभी लोगों ने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया और हमारे मुंह में कपड़ा ठूंसकर पीटा। गुरलाल सिंह की चोटें गंभीर होने के कारण सतनाम सिंह उर्फ ​​मंगा आदि ने उसे इलाज के लिए अपनी गाड़ी में डाल लिया और सिमरन अस्पताल भिखीविंड के बाहर छोड़ चले गए। जहां डॉक्टर ने गुरलाल सिंह को मृत घोषित कर दिया।
 

इस संबंध में डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि वल्टोहा थाने की पुलिस ने इस हैरोइन से जुड़े मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गुरसेवक सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी वाड़ा शेर सिंह समेत उपरोक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor