नशे में धुत्त SHO का कारनामा, हुआ जमकर हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 12:17 PM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी): ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत होकर स्थानीय रेलवे चौकी प्रभारी जो पहले एस.एच.ओ. भी रह चुका है, ने स्टेशन रोड से गुजरते वक्त महिला को पकड़ जबरन अपने सरकारी क्वार्टर के अंदर ले जाने की नाकाम कोशिश की। महिला के शोर मचाने की आवाजें सुन कर लोगों ने उसे शराबी चौकी इंचार्ज के चंगुल से छुड़ाया। उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में चौकी इंचार्ज ने जब महिला से माफी मांगी तो महिला ने सब के सामने चौकी इंचार्ज के मुंह पर एक के बाद एक 3 थप्पड़ जड़ दिए। अधिकारियों ने कहा कि चौकी इंचार्ज को सस्पैंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है।

प्राप्त सुचना के अनुसार आज शाम 6 बजे स्थानीय रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी दीदार सिंह ड्यूटी के दौरान शराब पीने लग पड़ा। शराब पीने के बाद वह वर्दी उतार निक्कर और टी-शर्ट पहन रेलवे रोड पर आ गया। तभी वहां से महिला प्रवीण कौर अपनी ट्यूशन पढ़ने गई बेटी को लेने जा रही थी तो चौकी इंचार्ज ने महिला को रोक लिया। इस से पहले वह उससे बात करती उसने जब देखा आसपास कोई नहीं है तो वह महिला को खींच कर अपने सरकारी दफ्तर के अंदर ले जाने की नाकाम कोशिश करने लग पड़ा।

महिला ने अपने बचाव में शोर मचाया तो लोग उसके बचाव में आगे आए और महिला को उसके चंगुल से छुड़वा लिया। शराबी चौकी इंचार्ज लोगों पर भी अपनी खाकी वर्दी का रौब देकर धौंस जमाता रहा। महिला ने फोन कर अपने परिवार के लोगों को बुला लिया तो चौकी इंचार्ज दीदार सिंह उन्हें भी पुलिस वर्दी का डर दिखाता रहा। फिल्लौर रेलवे पुलिस चौकी जो जिला लुधियाना केे अधीन आती है लोगों ने वहां के डी.एस.पी. और इंस्पैक्टर पलविंदर सिंह को घटना की सूचना दी जिसके बाद वह पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंच गए।

चौकी इंचार्ज दीदार सिंह को अपनी गलती का एहसास करवाना चाहा तो वह शराब के नशे में महिला से जैसे ही गलत बोला तो महिला का गुस्सा 7वें आसमान पर चढ़ गया उसने पुलिस उच्च अधिकारीयों और लोगों की मौजूदगी में चौकी इंचार्ज के मुंह पर 3 थापड़ जड़ दिए जिसके बाद चौकी के इंचार्ज के सिर से शराब का नशा उतर गया और उसने अपनी गलती भी मान ली।

इस संबंध में पूछने पर इंस्पैक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि उक्त अधिकारी फिल्लौर से पहले बहुत बड़े थानों में एस.एच.ओ. के पद पर रह चुका है, 3 महीने से यह छुट्टी पर था गत दिवस ही इसने चार्ज लिया है। पूरा मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में है। उच्च अधिकारियों ने उसे सस्पैंड कर लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं जिसका वह पालन करवा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी के सस्पैंड और लाइन हाजिर होने पर महिला ने अपनी संतुष्टि जाहिर की है। अगर वह बयान दे देती तोे वह मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लेते।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News