शराबी पति का खौफनाक कदम, पत्नी पर किया जानलेवा हमला, और फिर....

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 11:03 PM (IST)

पिंजौर : पिंजौर एक व्यक्ति द्वारा पत्नी पर जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि नालागढ़ रोड पर स्थित एच.एस.वी.पी. सैक्टर 30 में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया तथा बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक संतराम और विद्या देवी का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था, जिससे गुस्से में आए संतराम ने विद्या के गले पर किसी तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिस कारण की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई तथा बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली है। लोगों का कहना है कि संतराम शराब पीने का आदी था और अकसर दोनों में झगड़ा होता रहता था। शाम को जब संतराम की बेटी घर आई तो देखा कि उसकी मां पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया है और पिता संतराम ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News