चिट्टे की ओवरडोज ने ली 3 वर्षीय बच्चे के पिता की जान
punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 06:07 PM (IST)

गिद्दड़बाहा (संध्या जिन्दल): श्री मुक्तसर साहिब की सुबाश बस्ती में 34 साला एक व्यक्ति की चिट्टे की ओवरडोज लेने के कारण मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान विक्की कुमार के तौर पर हुई है। मृतक अपने पीछे बुजुर्ग मां, अपाहिज पिता, 3 वर्षीय की मासूम बच्ची और पत्नी को छोड़ गया। उसकी मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मृतक के छोटे भाई राजू ने जानकारी देते कहा कि विक्की नशे करने का आदी था। स्वास्थ्य बिगडऩे कारण उसका इलाज फरीदकोट शहर के सिविल अस्पताल में चल रहा था, जहां नशे की ओवरडोज लेने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। दूसरी तरफ पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। पत्रकारों के साथ बातचीत करते मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि उनके इलाके में शरेआम चिट्टे की बिक्री हो रही है परन्तु पुलिस प्रशासन उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार नहीं कर रही।