नशे में टल्ली युवकों का कारनामा, लोग जान बचाने के लिए भागे-उधर, कैमरे में कैद हुआ सारा नजारा
punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 03:14 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा, हरजोत, सोनू): फगवाड़ा के बस स्टैंड इलाके में एक अहाते के बाहर शराब पी रहे कुछ युवकों ने आपसी किसी बात को लेकर हुई तकरार के बाद एक के बाद एक करके दो हवाई फायर कर दिए । गोलियां चलाने की सारी वारदात सी. सी. टी. वी. कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार स्थानीय बस स्टैंड इलाके में एक अहाते के बाहर 3 लोग शराब पीने के लिए खड़े थे। बताया जा रहा है कि इनमें आपसी किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद नशे में धुत्त इन्होंने 12 बोर बंदूक दुनाली से हवाई फायर कर दिए। इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग गए।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही फगवाड़ा सिटी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इन तीनों शराबियों को मौके पर गिरफ़्तार कर लिया गया । पुलिस की तरफ से गिरफ़्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ अलग -अलग धराओं के तहत केस दर्ज कर अगली जांच की जा रही है।