पैसे न होने के चलते एंबुलेंस ने रास्ते में उतारा मरीज, 20 मिनट तक तड़पता रहा सड़क पर

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 05:08 PM (IST)

जालंधर: कोरोना वायरस का प्रकोप जहां लगातार बढ़ता ही जा रहा है, वहीं इंसानियत भी मरती हुई नजर आ रही है। इसकी अब एक ताजा उदाहरण जालंधर से सामने आई है, जहां एंबुलेंस वाले ने पैसे न होने के कारण मरीज को सड़क पर ही उतार दिया।

जानकारी के अनुसार सतनाम सिंह निवासी फगवाड़ा ने बताया कि वह अपनी टांग का इलाज कराने के लिए न्यू रूबी अस्पताल में भर्ती हुआ था। बाद में डॉक्टरों ने उसे श्रीमान अस्पताल में रैफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जाने के लिए डॉक्टरों से सारी बात हो चुकी थी। रात को साढ़े 9 बजे के करीब जब वह श्रीमान अस्पताल के लिए एंबुलेंस में बैठे तो रास्ते में ही एंबुलेंस वाले ने 900 रुपए मांगे और पैसे न होने के कारण उन्हें नामदेव चौक पर ही उतार दिया।

जानकारी के अनुसार करीब 20 मिनट तक सतनाम सिंह सड़क पर ही पड़े रहे। इसके बाद पी.सी.आर. के कर्मचारियों ने सतनाम के परिवार को सूचना दी तो उनका बेटा कार लेकर वहां आ गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कितनी हैरानी की बात है कि कुछ पैसों के लिए एंबुलेंस वाले ने मरीज को रास्ते में ही उतार दिया। इससे साबित होता है कि कहीं न कहीं आज के समय में इंसानियत खत्म होते जा रही है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News