त्यौहार के चलते रेलवे 15 अक्तूबर से चलाएगा ट्रेनें, 8 नई गाड़ियों के भी पटरी पर दौड़ने की उम्मीद

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 10:41 AM (IST)

अहमदाबाद/जैतो(वार्ता/पराशर): रेल मंत्रालय ने त्यौहारों के मौसम में उत्तर रेलवे को 8 नई विशेष ट्रेनें चलाने की मंजूरी दे दी है। इन ट्रेनों में 02026 अमृतसर-नागपुर के बीच विशेष ए.सी. एक्सप्रैस ट्रेन 19 अक्तूबर से चलेगी।  

सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 02171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार विशेष ए.सी. एक्सप्रैस 15 अक्तूबर से शुरू होगी, जबकि 02172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ए.सी. एक्सप्रैस 16 से चलेगी। इसी तरह 09047 बांद्रा टर्मिनस-निजामुद्दीन विशेष युवा एक्सप्रैस 16 से और 09048 निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस 17 से शुरू होगी। 

17 अक्तूबर को 02121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लखनऊ जाएगी और 18 को 02122 लखनऊ से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए रवाना होगी। 02025 नागपुर-अमृतसर विशेष ए.सी. एक्सप्रैस 17 अक्तूबर को शुरू होगी जबकि 02026 अमृतसर-नागपुर विशेष ए.सी. एक्सप्रैस ट्रेन 19 को चलेगी। ये सभी ट्रेनें साप्ताहिक हैं। रेल मंत्रालय के अनुसार यात्रियों के लिए ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों में कोविड-19 से संबंधित सभी हिदायतों का पालन करना अनिवार्य होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News