रावत के चंडीगढ़ दौरे के दौरान उठेंगे कई मुद्दे, जारी हो सकते हैं नए निर्देश
punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 10:57 AM (IST)

जालंधर(धवन): कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत के अगले सप्ताह के शुरू में चंडीगढ़ दौरे के दौरान अनुशासन को सख्ती से लागू करने का मामला उठने के आसार हैं। पंजाब में कांग्रेस की नई टीम बनने के बाद भी कुछ मंत्रियों द्वारा ट्वीट करके अपनी ही सरकार की छवि को खराब करने की कोशिशें की जा रही हैं। यह मामला हरीश रावत के ध्यान में ला दिया गया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने अपने मंत्रियों की ड्यूटियां कल ही कांग्रेस भवन चंडीगढ़ में बैठने के लिए लगा दी थीं। इसका उद्देश्य सरकार तथा संगठन के बीच तालमेल को बेहतर बनाना है परंतु जिस तरह से कुछेक मंत्रियों द्वारा सार्वजनिक रूप से बयानबाजी की जा रही है उसका कल मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कड़ा नोटिस लिया था।
मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों व पार्टी नेताओं को निर्देश दे दिए थे कि संवेदनशील मामलों पर बोलने से पहले उनसे या पार्टी प्लेटफार्म पर चर्चा हो जानी चाहिए। अब चूंकि हरीश रावत चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं इसलिए उनके सामने भी यह मामला रखे जाने के आसार हैं। रावत द्वारा जहां एक ओर प्रदेश कांग्रेस की नई टीम को सरकार के साथ और बेहतर तालमेल बनाने के निर्देश दिए जाएंगे वहीं वह मंत्रियों व पार्टी नेताओं के लिए भी नए दिशा-निर्देश जारी कर सकते हैं। इन नए निर्देशों के तहत सार्वजनिक रूप से बयानबाजी को अनुशासनहीनता माना जा सकता है। पार्टी व सरकार से संबंधित मामलों को पार्टी स्तर पर भी उठाने के निर्देश जारी किए जा सकते हैं।
सरकारी हलकों में भी माना जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से इस संबंध में सरकारी व पार्टी स्तर पर कई प्रकार की चर्चाएं चल रही थीं। रावत के दौरे के बाद इन सभी चर्चाओं पर विराम लग सकता है। कांग्रेस के अंदर यह भी कहा जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व भी अब अनुशासनहीनता को सहन करने के पक्ष में नहीं है। कल जिस तरह से मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस की नई टीम ने आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए कदम उठाए, उसकी स्वयं सोनिया गांधी द्वारा भी सोशल मीडिया पर सराहना की गई।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here