सरकारी आदेशों को ठेंगा, रात को 9 बजे तक खुले रहे शराब के ठेके

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 01:05 PM (IST)

बठिंडा(कुनाल बांसल): लॉकडाउन दौरान पंजाब में शराब के ठेके लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। वीकैंड लॉकडाउन का ऐलान किए जाने से पंजाब सरकार ने एडवायजरी भी जारी की है कि शनिवार को शाम 5 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी लेकिन शराब के ठेके और रैस्टोरैंट 8 बजे तक खुलेंगे।

PunjabKesari, during the first weekend lockdown wine shops are open

रविवार को लोगों के लिए जरूरी सामान की ही दुकानें खुलेंगी और बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी लेकिन बठिंडा में शराब के ठेकेदार पंजाब सरकार द्वारा घोषित किए गए वीकैंड लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां पुलिस की मौजूदगी में ही उड़ाते हुए नजर आए। 9 बजे के बाद भी शराब के ठेके खुले रहे और जब मीडिया कर्मचारी पहुंचे तो ठेका कर्मचारियों ने शटर डाउन कर दिए।

PunjabKesari, during the first weekend lockdown wine shops are open

ठेकेदारों ने मीडिया के पूछे गए सवालों का ठीक से जवाब नहीं दिया। कोई कहने लगा कि जाकर आबकारी विभाग से पूछो कि शराब के ठेके क्यों खुले हैं। जिक्रयोग्य है कि एक ओर जहां वीकैंड लॉकडाउन के नाम पर सरकार ने बाकी दुकानें बंद करवा दी, वहीं देर रात शराब के ठेके खुले रहना अपने आप में कई सवाल पैदा करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News