पुलिस ने गिरोह के 9 सदस्यों को किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 03:41 PM (IST)

साहनेवाल/कुहारा (जागरूप) :  थाना साहनेवाल की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे इकट्ठा हुए लुटेरों को धर-दबोचा। ये लुटेरे पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना साहनेवाल के मुख्य इंस्पेक्टर गुलजिंदरपाल सिंह सेखों ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग जो डकैती गिरोह के सदस्य आज गियासपुरा के पार्क में इकट्ठे होकर किसी नई योजना को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना मिलती ही ग्यासपुरा चौकी प्रभारी धर्मिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें :  Breaking: पंजाब के इस जिले में पुलिस मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां

इस दौरान इंस्पेक्टर सेखों ने बताया कि पुलिस ने 10 में से 9 आरोपियों को पकड़ लिया। इनके पास से 1 ऑल्टो कार, 4 मोबाइल, 2 मोटरसाइकिल, 1 एक्टिवा, 12 बोर देसी कट्टा, 2 जिंदा राउंड और 5 कृपाणे भी बरामद किए गए। लुटेरों की पहचान अशोक कुमार पुत्र परमेश्वर शाह निवासी लक्ष्मी नगर, धर्मिंदर सिंह पुत्र राजदेव सिंह, गोबिंद सिंह पुत्र राजदेव सिंह, मुकेश कुमार उर्फ अरुण पुत्र नंद किशोर निवासी स्मार्ट कॉलोनी, हिम्मत सिंह पुत्र गुरचरण, सुंदर यादव पुत्र गया राम यादव निवासी जसपाल बांगर, विवेक कुमार पुत्र डमरू सिंह निवासी करमजीत नगर लोहारा, खरन राजपूत पुत्र जय श्री, मनोज कुमार उर्फ ​​मेसी पुत्र बृजलाल और दीपक कुमार उर्फ ​​आलू पुत्र रामनिशाद निवासी गोबिंद नगर शिमलापुरी सभी लुधियाना शहर से संबंधित हैं। थाना साहनेवाल पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News