वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना, पुलिस ने हथियारों सहित 7 को किया काबू
punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 02:33 PM (IST)
मोगा : मोगा पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार थाना निहाल सिंह वाला पुलिस ने 10 में से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 3 मौके से फरार हो गए। इस दौरान आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, 7 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल सहित अन्य हथियार बरामद किए है।
यह भी पढ़ें : कंजक पूजन पर जिस बच्ची की करती थी पूजा उसी को... मृतक दिलरोज के पिता का बयान आया सामने
थाने के डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए मौके पर 7 लोगों को काबू कर लिया जबकि 3 फरार होने में कामयाब हो गए, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here