EarthQuake: पंजाब में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 10:12 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब में सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे भूकंप के झटके मसहूस किए गए। बताया जा रहा है कि झटके पंजाब के अलग-अलग जिलों में महसूस किए गए, जिसमें श्री मुक्तसर साहिब, फिरोजपुर, चंडीगढ़, तरनतारन शामिल है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 बताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः तो आइए जानें कैसा रहने वाला है आज आपका दिन और कौन सा उपाय है बेहतर
Earthquake of Magnitude:3.8, Occurred on 26-02-2024, 21:23:42 IST, Lat: 31.22 & Long: 74.62, Depth: 40 Km ,Region: Tarn Taran,Punjab for more information Download the BhooKamp App https://t.co/PqYO0DFOHa@KirenRijiju @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES @ndmaindia @Indiametdept @moesgoi pic.twitter.com/KUmpdPte4m
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 26, 2024
वहीं जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के जानी नुक्सान की कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र तरनतारन बताया जा रहा है, जो धरती से 40 किमी नीचे था।