Easy day बेच रहा था एक्सपायरी सामान, ग्राहक ने मौके पर किया हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 04:16 PM (IST)

होशियारपुरः माल रोड  स्थित ई.ज़ी.डे में से सामान खरीदने आए एक ग्राहक की तरफ से एक्सपायरी सामान बेचने को लेकर हंगामा कर दिया गया। जिसकी सूचना उक्त ग्राहक की तरफ से तुरंत सेहत विभाग के उच्च आधिकारियों को दी गई। 

इसके बाद बार -बार फ़ोन करने के काफ़ी समय बाद जब ज़िला सेहत अफ़सर डा. सुरिन्दर सिंह उक्त जगह पर पहुंचे तो इस संबंधित जानकारी देते सी. ए. हिमांशु ने बताया कि वह माल रोड पर स्थित ई.जी. डे में से सामान खरीदने के लिए आया था। जब उसकी तरफ से सामान की तारीख़ चैक की गई तो सामान एक्सपायरी निकला। उनका कहना है कि इससे पहले भी उनके साथ ऐसा हो चुका है।

इस संबंधित जब ज़िला सेहत अधिकारी डा. सुरिन्दर सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जब उनकी तरफ से उक्त ग्राहक की शिकायत पर सामान की मियाद चैक की तो सामान एक्सपायर हो चुका था। इससे पहले भी विभाग की तरफ से माल के आधिकारियों को एक्सपायरी सामान नष्ट करने की हिदायत दी जा चुकी है।  डा. सुरिन्दर सिंह ने कहा कि किसी को भी लोगों की जान से खिलवाड़ करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि उक्त माल विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News