पंजाब में ED का Action, एल.डी.पी. स्कीम के तहत आबंटित प्लाटों का मांगा ब्यौरा, कई चेहरे राडार पर

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 01:01 AM (IST)

लुधियाना  : पंजाब के फूड सप्लाई विभाग में हुए 2 हजार करोड़ के घोटाले व लुधियाना इंप्रूवमैंट ट्रस्ट में एल.डी.पी. स्कीम के तहत प्लाटों की आक्शन में हुए घोटाले को लेकर ई.डी. ने कार्रवाई तेज कर दी है, जिसके चलते आने वाले दिनों में पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु व लुधियाना इंप्रूवमैंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्राह्मण्यम सहित कईयों की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं। बताया जा रहा है कि ई.डी. की ओर से फूड सप्लाई विभाग घोटाले में पूर्व मंत्री आशु सहित 31 लोगों के खिलाफ पी.एम.एल.ए. याचिका दायर की है तथा रमन बाला सुब्रमह्मण्यम के कार्यकाल दौरान एल.डी.पी. स्कीम के तहत आबंटित प्लाटों का ब्यौरा मांगा है। यह याचिका ई.डी. स्पैशल कोर्ट जालंधर में दायर की गई है। 

बता दें कि लुधियाना इंप्रूवमैंट ट्रस्ट में एल.डी.पी. स्कीम के तहत प्लाट आबंटन के दौरान बड़ा स्कैम हुआ है, जिसकी ई.डी. द्वारा जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर ई.डी. ने ट्रस्ट को पत्र भेजा है तथा उन सभी प्लाटों की डिटेल मांगी है, जिन्हें रमन बाला सुब्रह्मण्यम के कार्यकाल के दौरान आबंटित किया गया है। ई.डी. ने रिषि नगर व सराभा नगर के प्लाटों की जानकारी मांगी है। बता दें कि रमन बाला सुब्रमह्मण्यम कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन रहे हैं तथा पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के करीबी रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News