Big News :  मजीठिया के खिलाफ चल रहे Drug Case केस में ED की Entry, मांगी यह रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 07:04 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मजीठिया के खिलाफ चल रहे ड्रग्स केस से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ई.डी. की एंट्री हो गई है। जानकारी अनुसार बिक्रम मजीठिया के खिलाफ चल रहे ड्रग केस से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले की जांच रिपोर्ट ई.डी. ने मांगी है। बता दें कि मजीठिया के खिलाफ एस.आई.टी. जांच कर रही है, और ई.डी. ने एस.आई.टी. से इस पूरे केस की रिपोर्ट मांगी है। अतः इस तरह से ई.डी. की एंट्री के चलते आने वाले दिनों में बिक्रम मजीठिया की मुश्किलें बढ़ने के आसार हैं। 

बता दें कि 20 दिसंबर 2021 को एनडीपीएस एक्ट के तहत कांग्रेस सरकार ने मजीठिया पर मोहाली में पर्चा दर्ज किया था। इस मामले में मजीठिया 24 फरवरी 2022 पटियाला जेल गए थे। 10 अगस्त 2022 को हाईकोर्ट ने मजीठिया को जमानत दी थी और वह 11 अगस्त को बाहर आए थे। इस दौरान मजीठिया साढ़े पांच माह तक जेल में रहे थे। इसी मामले से जुड़ी जांच रिपोर्ट के संबंध में ई.डी. ने पंजाब एस.आई.टी. से रिपोर्ट मांगी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News