अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों के मामले में ED की Entry, 11 यात्रियों को समन जारी

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 01:25 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि अमेरिका से डिपोर्ट हुए 11 अवैध अप्रवासियों को ईडी ने समन भेजा है। इसने अपराध की आय का पता लगाने के लिए PMLA के तहत एक जांच भी शुरू की है। डंकी रूट से अमेरिका भेजने में शामिल ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कसने के लिए ये कार्रवाई की  गई है। इसके साथ ही इन 11 लोगों को ईडी ने जालंधर में कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है।

ईडी ने जिन 11 लोगों के समन भेजा है उनमें से 10 पंजाब के हैं और एक हरियाणा से संबंधित है। डिपोर्ट हुए लोगों की जांच के बाद आंकड़ों में सामने आया है कि 44 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान ट्रैवल एजेंटों को किया गया था। डंकी लगा कर अमेरिका पहुंचने के लिए एक व्यक्ति ने 40 से 50 लाख के करीब का भुगतान किया था। इसके बाद ईडी ने जांच शुरू कर डिपोर्ट किए गए 11 लोगों की जानकारी इकट्ठा कर जांच शुरू की है। 

आपको बता दें कि ट्रम्प सरकार द्वारा अवैध रुप से अमेरिका में रह रह लोगों पर सख्त एक्शन लिया गया और भारतियों को डिपोर्ट किया गया। डिपोर्ट किए गए लोगों में 131 पंजाब से संबंधित है। इसके बाद इस मामले में जांच शुरू की गई है ताकि ट्रैवल एंजेंटों पर शिकंजा कंसा जा सके।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News