Punjab : लुधियाना में शराब कारोबारी के खिलाफ  ED का बड़ा Action

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 07:23 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में एक शराब कारोबारी के खिलाफ ई.डी. की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि बैंक से धोखाधड़ी करने के मामले में ई.डी. ने शराब किंग के तौर पर पहचान बनाने वाले चरणजीत सिंह बजाज पर शिकंजा कस दिया है तथा ई.डी. की ओर से करीब 1.14 करोड़ रुपए की नकदी व प्रापर्टी को जब्त कर लिया गया है। दरअसल चरणजीत सिंह बजाज की तरफ से करीब 6 साल पहले मेसर्स प्योर मिल्क प्रोडक्ट्स प्रा.लि. नाम की कंपनी के नाम पर बैंक से लोन के रूप में करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया गया, जिसके बाद सी.बी.आई. की ओर से इस मामले में एफ.आई.आर. दर्ज की गई। वहीं अब इस मामले में अब ई.डी. ने उक्त कारोबारी के खिलाफ जांच शुरू की है तथा शिकंजा कसते हुए करोड़ों रुपए की नकदी व प्रापर्टी को जब्त कर लिया गया है। इससे पहले ई.डी. की ओर से उक्त मामले में बजाज से जुड़ी करीब 24.94 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को भी जब्त किया जा चुका है। ई.डी. की यह पूरी कार्रवाई जालंधर जोनल कार्यालय की ओर से अंजाम दी गई है। बता दें कि ई.डी. ने 62.13 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी मामले में चरणजीत सिंह बजाज व 4 अन्य आरोपियों के खिलाफ शिकायत दायर की है। ई.डी. ने जांच में पाया है कि बजाज की तरफ से उक्त पैसों का इस्तेमाल किसी और काम के लिए किया गया है ।

बजाज पर SBI के उप महाप्रबंधक जगदीश लाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बजाज और उनकी पत्नी पर फर्जी कंपनियों को भुगतान करके और उच्च ऋण सुविधाओं का लाभ लेने के लिए खातों की कागजी हेराफेरी करके उनकी कंपनी प्योर मिल्क प्रोडक्ट्स द्वारा लिए गए ऋण का गबन करने का आरोप लगाया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News