पंजाब के स्कूलों को शिक्षा विभाग की सख्त चेतावनी, न मानी तो होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 05:42 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड दफ्तर द्वारा अलग-अलग कार्यों के लिए शेड्यूल जारी किए जाते हैं जैसे परीक्षा फॉर्म, परीक्षा फीस का भुगतान, सी.सी.ई./आई.ए. अंक अपलोड करने, वैकल्पिक विषयों के लिखित प्रैक्टिकल के अंक अपलोड करने, परीक्षार्थियों के फोटो का विवरण, विषयों/स्ट्रीम  आदि संशोधन संबंधी। हालांकि, बोर्ड कार्यालय द्वारा शेड्यूल जारी होने के बाद स्कूलों को काम पूरा करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है लेकिन कुछ स्कूल इसका पालन नहीं करते इससे बोर्ड कार्यालय के समयबद्ध कार्यों में रुकावट/बाधा आती है तथा परिणाम घोषित करने में अनावश्यक विलम्ब होता है।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि उसने शेड्यूल जारी कर इसकी जानकारी स्कूलों को लॉग-इन आई.डी. और बोर्ड कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है। यदि किसी संस्था/स्कूल द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार समय पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो स्कूल अपनी सभी लापरवाही के लिए जिम्मेदार होगा। ऐसी स्थिति में बोर्ड से संबंधित एसोसिएटेड/एफिलिएटेड संस्थाओं विरुद्ध एफिलिएशन विनियम के तहत प्रक्रियानुसार कार्यवाही की जायेगी। सरकारी स्कूलों के मामलों में, संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल/मुख्य शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए डायरेक्टर शिक्षा विभाग (सैकेंडरी/एलिमेंटरी) को लिखित नोटिस भेजा जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News