NAS 2021 को ले कर बोले शिक्षा मंत्री मीत हेयर, उठाए सवाल

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2022 - 10:04 AM (IST)

चंडीगढ़ : नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण 2021 को ले कर पंजाब में राजनीति गरमा गई है और विरोधी पार्टियों ने सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर का नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण 2021 को ले कर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस सर्वेक्षण पर सवाल उठाते इसे फर्जी करार दिया है और कहा कि यह जमीनी हकीकत के बिल्कुल उलट है।

इस सर्वेक्षण में पंजाब के चोटी पर आने पर अध्यापक और विद्यार्थी बधाई के हकदार हैं पर उन्हे सर्वेक्षण के कुछ आंकड़ों पर ऐतराज है। मीत हेयर ने कहा कि वास्तविकता में हम कुछ विद्यार्थियों को मिले हैं जो सिर्फ एक लाईन पढ़ सकते हैं पर उन्हे 60 प्रतिशत और इससे भी अधिक अंक दिए गए थे।

गौरतलब है कि एन.ए.एस. 2021 के मुताबिक पंजाब देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से एक है। सर्वेक्षण में पंजाब को कक्षा तीन, पांच और आठ में सभी विषयों में पहले स्थान और 10वीं में गणित में पहले स्थान मिला है। बता दें कि यह सर्वेक्षण केंद्र ने 12 नवंबर, 2021 को करवाया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News