घर की छत गिरने से बुजुर्ग महिला व बच्चे की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 10:48 AM (IST)

बटाला/किला लाल सिंह (बेरी, भगत): घर की छत गिरने से महिला और बच्चे की मौत हो गई। थाना किला लाल सिंह के एस.एच.ओ. रंजोध सिंह ने बताया कि मनजीत कौर पत्नी सूरत सिंह निवासी गांव जौड़ा सिंह, जोकि परिवार और रिश्तेदारी में आए एक करीब 6 वर्षीय बच्चे करण पुत्र तलविन्द्र सिंह के साथ घर में बैठकर टी.वी. देख रही थी कि अचानक घर के कमरे के गार्डरों पर डाले गए सीमैंटेड टीनों के लैंटर वाली छत नीचे गिर गई। 

मलबे के नीचे आने से मनजीत कौर (62 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्चा करण गंभीर जख्मी हो गया व बाकी परिजनों को चोटें लगीं एस.एच.ओ. रंजोध सिंह ने बताया कि जब बच्चे करण को घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। 

पुलिस ने मृतका मनजीत कौर और बच्चे करण के शव को कब्जे में लेकर मृतक महिला मनजीत कौर के बेटे बलविन्द्र सिंह के बयानों पर धारा 174 की कार्रवाई की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News