Loksabha Election: अधिकारियों के तबादलों संबंधी नई गाइडलाइंस जारी, जानें क्या है निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 06:22 PM (IST)

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने अधिकारियों के स्थानांतरण व तैनाती संबंधी पंजाब सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। चुनाव आयोग ने एक पत्र जारी करते पंजाब के मुख्य सचिव और डी.जी.पी. से अनुपालन रिपोर्ट भेजने को कहा है। चुनाव आयोग ने जारी पत्र में कहा है कि यदि कोई चुनाव अधिकारी जो पिछले 4 सालों से एक ही संसदीय क्षेत्र में कम से कम 3 बार चुनाव करवा चुका है तो उन्हें उस जगह से बाहर तैनात किया जाए।

यह भी पढ़ें- Canada में लापता हुई पंजाब की लड़की, चिंता में मां-बाप, Shocking मामला

चुनाव आयोग ने पत्र में कहा है कि सभी डीईओ, डीईओएस, आरओ, एआरओएस और रेंज एडीजी, आईजीएस, डीआइजी, एसएसपी, एडिशनल एसपी सहित अन्य चुनाव अधिकारी यदि एक ही संसदीय क्षेत्र या जिलों में पिछले 4 वर्षों के दौरान 3 टर्म पूरा कर चुके है, उन्हें बाहर तैनात किया जाए। इसके अलावा, यह सुनिश्चित किया जाए कि आरओ और एआरओ को उस संसदीय क्षेत्र में तैनात नहीं किया जाए जिसमें उनका गृह जिला शामिल है। जबकि 5 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों वाले राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को उपरोक्त निर्देश से छूट दी जाएगी।  

यह भी पढ़ें- लुधियाना में गरमाया माहौल, पुलिस और कांग्रेसी हुए आमने-सामने

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News