पंजाब भाजपा के 16 नेताओं को Election Commission का Notice, जानें मामला
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 09:20 PM (IST)

जालंधर : एक बड़ी खबर पंजाब भाजपा को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब भाजपा के 16 नेताओं व पूर्व मंत्रियों को इलैक्शन कमिशन का नोटिस जारी हुआ है। बता दें कि जालंधऱ में 'आप' नेताओं द्वारा पी.एम. मोदी के पोस्टर लगाने और भाजपा नेताओं द्वारा उन्हें फाड़ने के मामले में इलैक्शन कमिशन ने भाजपा के पूर्व मंत्रियों सहित 14 नेताओं को नोटिस जारी किया है, जिनमें पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व विधायक के.डी. भंडारी, मोहिंद्र भगत, सुशील शर्मा, अशोक सरीन, राजीव ढींगरा, अश्विनी भंडारी सहित कई नेताओं से इस संदर्भ में जवाब मांगा गया है।
बता दें कि जालंधर उपचुनाव को लेकर सियासी जंग शुरू हो चुकी है तथा हर रोज आचार संहिता के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं, जिन पर इलैक्शन कमीशन पैनी नजर रख रहा है। जालंधर उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां पूरी तरह से तेज हो गई हैं।