इलैक्ट्रीशियन हत्याकांड : 6 दिन के रिमांड के बाद आज फिर बढ़ा पुलिस रिमांड
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 07:26 PM (IST)

अबोहर (रहेजा) : बस स्टैड के सामने इलैक्ट्रिशन का काम करने वाले और उपमंडल के गांव मलूकपुरा निवासी खुशहालचंद की हत्या में नामजद कथित हत्यारों को 6 दिन के रिमांड के बाद आज फिर अदालत में शामिल किया गया जहां से तीनों आरोपियों को पारस उर्फ प्रिंस पुत्र ओमप्रकाश, पवन कुमार पुत्र हंसराज, राहुल कुमार पुत्र भगवान दास वासी दीवानखेड़ा को दोबारा एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने अदालत में टैक्नीकल आधार पर जांच करने की दलील देते हुए रिमांड की मांग की थी जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।
उच्चाधिकारियों ने बताया कि पारस उर्फ प्रिंस ने अपने मामा रमेश पर 14 साल पहले हुए हमले का बदला लेने के लिए मिस्त्री खुशहालचंद को तीनों ने मिलकर मौत के घाट उतारा था। सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर पुलिस ने बारीकी से जांच कर काबू किया है। मृतक के भाई रमेश कुमार पुत्र कर्मचंद वासी मलूकपुरा के बयानों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।