बिजली बोर्ड का असिस्टेंट जे.ई. रिश्वत लेते काबू

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 10:05 AM (IST)

मोगा(आजाद): विजीलैंस ब्यूरो मोगा ने धर्मकोट बिजली बोर्ड में तैनात एक असिस्टैंट जे.ई. को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते काबू किया। विजीलैंस ब्यूरो मोगा के डी.ऐस्स.पी. केवल कृष्ण ने बताया कि उन्हें धर्मकोट इलाके के अधीन पड़ते इलाके दबुरजी निवासी गुरप्रीत सिंह गोपी पुत्र इकबाल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पिता के नाम पर एक ट्यूबवैल कनैक्शन साढ़े 12 हार्स शक्ति का लगा हुआ है, जो आखिर में होने के कारण पूरी वॉलटेज न आने पर उन्हें ट्यूबवैल चलाने में मुश्किल पेश आ रही थी, जिस पर उसने बिजली बोर्ड अधिकारियों से बातचीत की और नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए केस तैयार करवाया गया, जिसकी मंजूरी मिलने पर महकमे के मुलाजिमों द्वारा सभी खंबे लगा दिए गए, लेकिन ट्रांसफार्मर लगाना बाकी था।

उसने कहा कि उक्त इलाके के लाइनमैन गुलशेर सिंह, जिसके पास असिस्टेंट जे.ई. का अधिक चार्ज है, ने सारी कार्यवाही करनी थी। जब वह उससे बातचीत की गई तो उसने 35 हजार रुपए रिश्वत की मांग की और 15 हजार रुपए पहले ले लिए और फिर 20 हजार रुपए मांगे। डी.एस.पी. केवल कृष्ण ने बताया कि वह इंस्पेक्टर सत्तप्रेम सिंह सहित विजीलैंस टीम के असिस्टेंट जे.ई. बिजली बोर्ड धर्मकोट गुलशेर सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा। इस मौके पर डॉक्टर जतिंदर सिंह और डॉक्टर धर्मवीर सिंह कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना विजीलैंस ब्यूरो फिरोजपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News