पावकॉम सख्त, बिल न देने पर केंद्रीय जेल पटियाला व 2 थानों के काटे कनेक्शन

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 06:08 PM (IST)

पटियाला (परमीत): पंजाब बिजली बोर्ड ने सरकारी विभाग के भारी बिजली बकाये को देखते हुए बिजली कनेक्शन काटने शुरु कर दिए हैं। जिसके तहत पावरकॉम द्वारा आज सबसे पहले केंद्रीय जेल पटियाला और शहर के दो पुलिस थानों के कनेक्शन काट दिए गए। कनेक्शन काटने की पुष्टि पावरकॉम के इंजीनियर ए.एस. ढींढसा द्वारा की गई है। 

जानकारी देते हुए ढींढसा ने बताया कि पटियाला केंद्रीय जेल का एक करोड़ 60 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है, जबकि थाना सिविल लाइन का पांच लाख रुपए और पुलिस चौंकी मॉडल टाउन का डेढ़ लाख रुपए का बकाया है।

उन्होंने बताया कि कनेक्शन काटने के बाद जेल सुपरिडेंट की अगुवाई में आज एक टीम ने चेयरमेन इंजी. बलदेव सिंह सरां से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने पत्र लिखकर भरोसा दिया कि वह जल्दी बकाया बिल की अदायगी कर देंगे। ए.एस. ढींढसा ने बताया कि पत्र के आधार पर बिजली कनेक्शन आज शाम तक अस्थायी रूप से चला दिया जाएगा, क्योंकि जेल में कैदियों और उनकी सुरक्षा के मसले हैं। ढींढसा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिल की अदायगी न हुई तो फिर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News