बिजली विभाग ने उठा लिया बड़ा कदम, आखिर इन लोगों पर शुरू हुई कार्रवाई
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 04:39 PM (IST)
लुधियाना (खुराना): पावरकॉम की एनफोर्समेंट टीम द्वारा डिप्टी चीफ इंजीनियर रमेश कौशल की अगुवाई में दुगरी इलाके में एक प्रसिद्ध चिकन कॉर्नर सहित नॉर्थ सब डिवीजन के अंतर्गत पड़ते जस्सियां इलाके में 107 रिहायशी स्थानों पर छापेमारी करते हुए संबंधित उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करने के मामले में पौने 9 लाख रुपए का भारी जुर्माना ठोका है।
इस छापेमारी को एनफोर्समेंट टीम के एक्सियन दिलजीत सिंह और एक्सियन अमनदीप सिंह द्वारा लीड किया गया है जिसमें पहले मामले में विभागीय कर्मचारियों की टीम द्वारा दुगरी इलाके में पड़ते वीर चिकन कॉर्नर के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी करने के कथित आरोपों में 8,50000 रु. का जुर्माना ठोकने संबंधी दावा किया गया है जबकि दूसरे मामले में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की उत्तरी सब स्टेशन के अंतर्गत पड़ते जालंधर बाईपास चौक के नजदीक पड़ते जस्सियां इलाके में 107 स्थानों पर लगे बिजली के मीटरों की चैकिंग की गई जिसमें उपभोक्ताओं के घरों के बाहर लगे बिजली के मीटरों की रीडिंग को बारीकी के साथ खंगाला गया है। इस दौरान बिजली चोरी करने के एक मामले में इंफोर्समैंट टीम द्वारा उपभोक्ता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25000 रु.का जुर्माना किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

