डुप्टीकेट सर्टीफिकेट के आधार पर नौकरी कर रहे मुलाजिम सावधान! जारी हुए ये आदेश
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 06:25 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा सरकारी विभागों में मुलाजिमों के सर्टीफिकेटों की जांच कराने को लेकर नए हुक्म जारी हुए हैं। दरअसल पंजाब सरकार ने सरकारी विभागों में तैनात मुलाजिमों के डुप्लीकेट सर्टीफिकेट की जांच करने के आदेश जारी किए गए हैं, जिसके तहत यह पता लगाया जा सकेगा कि कौन से मुलाजिम डुप्टीकेट सर्टीफिकेट के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। पंजाब सरकार ने डायरैक्टर स्थानीय सरकार विभाग, पंजाब द्वारा समूह कमिश्नर, नगर निगम, समूह कारज साधक आफिसर, नगर कौंसिलों नगर पंचायतों, नगर सुधार ट्रस्ट को पत्र जारी कर डुप्टीकेट सर्टीफिकेट के आधार पर नौकरी कर रहे मुलाजिमों की जांच करने के आदेश जारी किए हैं।