पंजाब में बारिश के बीच हो गया Encounter, 3 काबू

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 12:18 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब : पंजाब में बारिश के बीच पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों के बीच एनकाउंटर हो गया। श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने गांव लुबानियावाली के पास एनकाउंटर में एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को काबू कर लिया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने मुक्तसर-फिरोजपुर रोड पर गांव लुबानियावाली के पास एनकाउंटर के दौरान एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले तीन लोगों को काबू किया है। देर रात भारी बारिश के बीच इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्री मुक्तसर साहिब के निकट गांव रूपाणा स्थित एक मिल के ठेकेदार से फोन पर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। फिरौती मांगने वालों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंधित बताया। इस संबंध में ठेकेदार ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मुद्दई से बातचीत के बाद उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार करने की योजना बनाई। फिरौती मांगने वालों के साथ 15 लाख रुपए में सौदा तय हुआ।

PunjabKesari

जब फिरौती मांगने वालों ने मुद्दई को पैसे के लिए गांव लुबानियावाली में बुलाया तो पहले से बनाई गई योजना के अनुसार पुलिस दल मुद्दई के साथी के साथ वहां पहुंच गया। पैसे लेने के लिए 3 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और जब पैसे पकड़ने के बाद उन्हें पता चला कि पुलिस ने उन्हें घेर लिया है तो इनमें से एक ने पुलिस की ओर गोली चलाई। इसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस पार्टी ने गोली चलाई तो इनके अन्य साथी सुखमंदर सिंह को गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भागने की कोशिश कर रहे सुखमंदर सिंह के दो अन्य साथियों लखवीर सिंह और सरवन सिंह को भी काबू कर लिया। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। एनकाउंटर के बाद एस.एस.पी. तुषार गुप्ता मौके पर पहुंचे।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News