पंजाब में गैंगस्टर का एनकाउंटर, दिया था इस वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 01:19 PM (IST)
गुरदासपुर (हरजिंदर सिंह गोराया): बटाला के भीड़भाड़ वाले इलाके जालंधर रोड पर गांव शाहपुर के पास कांग्रेस नेता गौतम गुड्डू सेठ की मोबाइल शॉप पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस और गोली चलाने वालों के बीच गोलीबारी हुई। जवाबी फायरिंग के बाद गैंगस्टर कमलजीत सिंह को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया गया है।
बातचीत के दौरान एस.एस.पी. बटाला डॉ. मेहताब सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गौतम सेठ पर गोलियां चलाने वाले इलाके में घूंम रहे हैं। इस दौरान नाकाबंदी की गई और जब बटाला पुलिस ने गांव शाहपुर के पास कंवलजीत उर्फ लवजीत को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग के दौरान जब पुलिस ने फायरिंग की तो कंवलजीत को गोली लग गई। उसके एक और साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कांग्रेस नेता गौतम सेठ की मोबाइल शॉप पर रंगदारी के लिए फायरिंग की थी। ये गैंगस्टर निशान जोड़ियां के संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि वह सभी असामाजिक तत्वों से कहना चाहते हैं कि अगर कोई ऐसा काम करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

