2 करोड़ की फिरौती मामले में गैंगस्टर को लेकर कोर्ट में सुनवाई, आया ये फैसला
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 04:35 PM (IST)
गुरदासपुर (विनोद): पंजाब में कई घटनाओं में शामिल प्रमुख गैंगस्टर सुमित पाल सिंह उर्फ सुख भिखारीवाल को पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद दीनानगर पुलिस ने गुरदासपुर में अदालत में पेश किया तथा पुलिस रिमांड की मांग की परंतु जज ने उसे जेल भेजने का आदेश सुनाया।
सुख भिखारीवाल को पुलिस ने दीनानगर में एक प्रापर्टी डीलर से दो करोड़ रूपये की फिरोती मांगने संबंधी दर्ज केस में एक अन्य जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत में पेश किया था। तब अदालत ने पूछताछ करने के लिए सुख भिखारीवाल को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस को सौंपा था। आज अदालत ने पुलिस को और रिमांड देने से इंकार कर जेल भेज कर केस की अगली पेशी 1 दिसम्बर 2025 निश्चित की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

