पंजाब के इस इलाके में Encounter, पुलिस और गैंगस्टरों के बीच चली गोलियां

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 08:54 PM (IST)

तरनतारन (रमन) : पंजाब के तरनतारन ज़िले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ कुख्यात गैंगस्टर इलाके में सक्रिय हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। जानकारी अनुसार पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चारों गैंगस्टरों घायल बताए जा रहे हैं। आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल भी बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि इन बदमाशों ने गुरुवार सुबह कस्बा भिखीविंड में एक अस्पताल और एक निजी स्कूल के बाहर फायरिंग की थी।

एसएसपी रवजोत ग्रेवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भिखीविंड कस्बे में आज सुबह चोपड़ा अस्पताल के बाहर फायरिंग करने वाले प्रभ दासूवाल के दो गुर्गों का पुलिस पीछा कर रही थी। पुलिस ने इलाके में पहले से ही नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान सेंट कबीर स्कूल, घरियाला के बाहर फिरौती की मांग को लेकर भी आरोपियों ने फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उनका पीछा शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि गांव दासूवाल में गुर्जंत सिंह नामक व्यक्ति, जो विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभ दासूवाल का रिश्तेदार बताया जा रहा है, के घर को पुलिस ने घेर लिया। इस दौरान जब घर में मौजूद आरोपियों को चेतावनी दी गई, तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से चार आरोपी घायल हो गए, जिनकी पहचान रणदीप सिंह, जग्गशीर सिंह, गुर्जंत सिंह और मलकीत सिंह के रूप में हुई है।

मौके पर पहुंचे एसएसपी रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि आरोपियों के पास से 3 पिस्तौल बरामद किए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने यह भी कहा कि ये गुर्गे इलाके में अलग-अलग लोगों को फिरौती के लिए निशाना बना रहे थे। मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News