वोटिंग को लेकर नौजवान पीढ़ी में उत्साह, पहली बार वोट डालने वाले हुए सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 04:32 PM (IST)

भुलत्थ (भुपेश, भट्टी, सूरी): विधान सभा हलका भुलत्थ के गांव खस्सण में आज हरमनजोत कौर जम्मू ने अपनी पहली बार वोट डाली। हरमनजोत कौर जम्मू ने बताया कि उनकी तरफ से अपनी पहली बार वोट का इस्तेमाल अपनी सोच-समझ के साथ किया। वह अपनी वोट का इस्तेमाल करके बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि अपनी वोट का इस्तेमाल मनपसंद उम्मीदवार को करके किया।

यह भी पढ़ेंः पंजाब चुनाव 2022: गांव लालचियां का पोलिंग बूथ बना मिसाल

PunjabKesari

पहली बार वोट डालने पर किया सम्मान  
गुरु का बाग विधान सभा हलका अजनाला अधीन आते गांव तेड़ा कलां के बूथ नंबर 166 पहली बार वोट डालने आई नौजवान लड़की कोमलप्रीत कौर को प्रीजाइडिंग अफसर सुनील आनंद की तरफ से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ेंः पंजाब विधानसभा चुनाव : पटियाला में परिवार सहित वोट डालने पहुंचे कैप्टन

PunjabKesari

शहनाज ढिल्लों और दीप कंवर ने पहली बार डाली वोट
अमृतसर पश्चिमी के अधीन आते गुमटाला एलिमेंट्री स्कूल में बूथ नंबर 183 पर शहनाज ढिल्लों बेटी कंवलजीत सिंह ढिल्लों, वार्ड नंबर 5 के काऊंसलर जतिन्दर कौर ढिल्लों की बेटी शहनाज ने पहली बारी वोट पाई। दीप कंवर ढिल्लों पुत्र रछपाल सिंह ने भी बूथ नंबर 183 पर पहली बार अपनी वोट का इस्तेमाल किया। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News