Vigilance Action : ESI क्लर्क रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 05:02 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में विजीलैंस विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि विजीलैंस की टीम ने ई.एस.आई. अस्पताल के एक क्लर्क को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी क्लर्क ने अस्पताल से इलाज के बिल मंजूर करने के बदले 30 हजार रुपए की मांग की थी, जिसके बाद विजीलैंस ने आरोपी को 15 हजार रुपए की पहली किश्त लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी की पहचान रविंद्र सिंह के रूप में हुई है, जोकि ई.एस.आई. डिस्पैंसरी ढंडारी कलां में तैनात है। आरोपी को शिकायतकर्ता राजवंत सिंह, जोकि एक स्कूल में चपरासी का काम करता है, की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। 

यह भी पढ़ें- . पंजाब की जनता के लिए अहम खबर, बजट में  CM Mann करने जा रहे बड़ी घोषणा

शिकायतकर्ता राजवंत का कहना है कि उसने अपने इलाज संबंधी कुछ बिल ई.एस.आई. अस्पताल में रिफंड होने के लिए जमा करवाए थे, जिसके बदले उक्त क्लर्क ने उससे 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त क्लर्क रविंद्र सिंह ने उसके बिलों को मंजूरी देने के बदले 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता ने आरोपी क्लर्क के साथ हुई पूरी बातचीत की रिकार्डिंग में सबूत के तौर पर विजीलैंस को सौंपी है, जिसके बाद विजीलैंस ने ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी क्लर्क रविंद्र पर फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है तथा कल उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- . डेरा ब्यास के सत्संग भवन को जाने वाला पुल टूटा, देखें मौके की तस्वीरें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News